धनबाद: आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की इंटर्न छात्रा सिमरन, शुभम राज और आर्यन के सहयोग से संचालित किया गया, जिसमें कक्षा 7, 8, 9 और 10 के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फिशिंग अटैक और एआई से जुड़ी भविष्य की चुनौतियों पर कई सवाल पूछे। सिमरन ने धैर्यपूर्वक उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और विद्यार्थियों को वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। लगभग दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए गए, जिनमें –
मजबूत पासवर्ड बनाना: अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करना चाहिए।अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना: फिशिंग ईमेल और संदिग्ध मैसेज से बचना चाहिए।टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का प्रयोग: अतिरिक्त सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है।सोशल मीडिया पर सीमित जानकारी साझा करना: अपनी पर्सनल डिटेल्स पब्लिक न करें।
एंटीवायरस को नियमित रूप से अपडेट करना: डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है।विद्यालय के प्रिंसिपल श्री मदन कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "आज के समय में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य की रक्षा के लिए आवश्यक कदम है। आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बच्चों को सही दिशा देने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है।"आयुष फाउंडेशन धनबाद के प्रेसिडेंट श्री गणेश शर्मा ने बताया कि भविष्य में एआई आधारित साइबर खतरों को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोग्राम को और बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं है, बल्कि बच्चों और अभिभावकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे साइबर अपराधों से खुद को सुरक्षित रख सकें।"आयुष फाउंडेशन धनबाद ने द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी के प्रिंसिपल, शिक्षकों और पूरे विद्यालय परिवार को उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिमरन के साथ शुभम राज और आर्यन का अहम योगदान रहा।
0 Comments