धनबाद।नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में दिनांक 4/8/2025 दिन सोमवार को पहला कदम स्कूल परिवार शोक में डूबा हुआ है क्योंकि झारखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।शिबू सोरेन जी, जिन्हें "गुरुजी" के नाम से भी जाना जाता था, आदिवासी समाज की आवाज़ थे और उन्होंने झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने गरीबों, मजदूरों और वंचितों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन एक प्रेरणा है।पहला कदम स्कूल के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।विद्यालय की सचिव अनीता अग्रवाल ने अपने श्रद्धांजलि संदेश में कहा, “शिबू सोरेन जी का निधन केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके आदर्श और योगदान हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।”ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
0 Comments