धनबाद शहर के जानेमाने समाजसेवी सह सामाजिक कार्यकर्ता,चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष सोहराब खान जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं और पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल जो हिंदू धर्म से संबंध रखती है पिछले 11 वर्षों से रक्षा बंधन के अवसर पर अनिता अग्रवाल अपने भाई सोहराब खान के हाथ की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधती आ रही है जो धनबाद की गंगा जमुनी तहजीब और आपसी सौहार्द की शानदार मिशाल कायम करती है।
बताते चलें की सोहराब खान चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता हैं पिछले कई वर्षों से पहला कदम स्कूल से जुड़े है और पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल को अपनी बड़ी बहन मानते हैं और सोहराब पिछले 11 वर्षों से श्रीमती अनिता अग्रवाल के हाथों अपनी कलाई पर रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बंधवाते आ रहे हैं!
सोहराब कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई मज़हब नहीं होता,हिंदुस्तान की संस्कार, संस्कृति और भाई बहन के पवन पवित्र रिश्ते का प्रतीक है रक्षा बंधन।सोहराब कहते है अनीता अग्रवाल मेरी बड़ी बहन है,रक्षा के सूत्र हाथों में बंधवा कर गर्व महसूस करता हूं। दूसरी ओर सोहराब की बहन श्रीमती अनिता अग्रवाल कहती हैं मेरा भाई सोहराब लाखों में एक है,इंसानियत पसंद है और भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन में अवसर पर मैं अपने भाई की कलाई पर पिछले 11 वर्षों से राखी बांधती आ रही हूं!
0 Comments