Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद की जनता को विकास के नाम पर फोटो सेशन और रात की नौटंकी नहीं, बल्कि टिकाऊ और सुरक्षित सड़क चाहिए: प्रभात सुरोलिया

 


धनबाद। कल रात सांसद  ने जो काम किया वो विशुद्ध राजनीती ड्रामा था। गया पुल अंडरपास के नीचे सड़क के गड्ढों को भरवाया लेकिन अफ़सोस है की जिस तामझाम के साथ सड़क बनाई गई वो, वह रात भर भी नहीं टिक सकी। धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभात सुरोलिया उक्त बात बताते हुए कहा कि आज सुबह हालत यह है जनता को ज्यादा परेशानी हो गई  चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ हो गया, गड्ढों की संख्या सांसद के वादों से भी ज्यादा हो चुकी है  और खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क जानलेवा बन गई है। यह स्पष्ट है कि अगर सांसद तामझाम और ड्रामेबाजी में समय गंवाने के बजाय जमीनी हकीकत पर काम करते, तो जनता को यह तकलीफ नहीं झेलनी पड़ती। गया पुल के दूसरे अंडरपास का काम झारखंड सरकार ने पहले ही work order अलॉट कर दिया था, लेकिन रेलवे ने रोक लगा दी और पुनः परमिशन (NOC) लेने को कहा है। सवाल है — सांसद महोदय वहां क्यों नहीं ताल ठोक रहे? क्यों नहीं रेलवे से मिलकर जनता के लिए जरूरी NOC दिलवा रहे हैं? ताकि दूसरा अंडर पास भी अविलम्ब बन कर जनता को जाम कि समस्या से छुटकारा मिले। हम इस घटिया निर्माण और जनता के साथ हुए इस छलावे की कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द विभागीय स्तर पर एक मजबूत सड़क का निर्माण करें। धनबाद की जनता को विकास के नाम पर फोटो सेशन और रात की नौटंकी नहीं, बल्कि टिकाऊ और सुरक्षित सड़क चाहिए।



Post a Comment

0 Comments