धनबाद: आज झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव जी एवं प्रदेश प्रभारी श्री नवनीत कौर जी की उपस्थिति में धनबाद में धनबाद जिला युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिला अध्यक्ष आदित्य आनंद के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, युवाओं को संगठन से जोड़ने एवं मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी सुश्री नवनीत कौर जी ने कहा कि “युवा कांग्रेस संगठन की रीढ़ है। धनबाद जिला युवा कांग्रेस की यह प्रथम कार्यकारिणी बैठक संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा देने का कार्य करेगी। आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण युवा, मजदूर और गरीब वर्ग सबसे अधिक परेशान है। मनरेगा जैसी योजनाओं को कमजोर कर गरीबों से उनका अधिकार छीना जा रहा है। युवा कांग्रेस ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के माध्यम से सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाएगी।”युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे राज्य एवं देश में चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान को लेकर विशेष चर्चा की गई। केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सभी युवा कांग्रेस के साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही बैठक में संगठनात्मक मजबूती, वार्ड व प्रखंड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनात्मक रणनीति एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने पर भी जोर दिया गया। जिला युवा अध्यक्ष आदित्य आनंद ने संकल्प लिया कि धनबाद जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तर पर चौपाल, जनसंपर्क अभियान एवं आंदोलन के माध्यम से मनरेगा बचाओ संग्राम को मजबूती दी जाएगी तथा मजदूरों के हक और अधिकार की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी। बैठक में जिला, प्रखंड एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने एवं जनता के मुद्दों पर संघर्ष करने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी सुश्री नवनीत कौर जी, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जी, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव जी, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत नीरज जी योगेंद्र सिंह जोगी जी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हाशमी, राजीव रंजन कुमार, टिंकु अंसारी, आकिब जावेद, अनवर शमीम, खुर्शीद अंसारी, आमिर खान, युवा जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान, विशाल महतो, आशा खातून, विक्की कुमार, सूरज वर्मा, सोनू यादव, मजहर आलम, रुस्तम अंसारी, अवनीश कुमार, अब्दुल्ला हुसैन, यूसुफ अंसारी, कायदे आजम, शुभम कुमार, अनीश यादव, हर्ष रजक, शाहबाज सिंह, राजेंद्र दास, बंटी कुमार पासवान, अनिल कुमार पासवान, सनोज वर्मा, अनस खान, अमन, मोइन अंसारी, नूर मोहम्मद, योगेंद्र महतो, गणेश महतो, विकास कुमार सिंह, सद्दाम अंसारी, शरीफ अंसारी, तबरेज खान, सकीना बेबी, रानी मंडल, सचिन मंडल, पियूष रंजन सहाय, मनीष कुमार, रजनीकांत कुमार, इत्यादि सैकड़ो युवा साथी उपस्थित थे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments