धनबाद। मिश्रित भवन स्थित बिजली जीएम सभागार बिजली में विद्युत महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में धनबाद सर्कल की मासिक समीक्षा और रेवेन्यू बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिजली जीएम ने सभी अधिकारियों को 15 जनवरी से पहले 45 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य दिया। धनबाद में सर्दी के मौसम में भी बैंक मोड़ और कुछ इलाकों में 4 से 6 घंटा बिजली बाधित रहने पर उन्होंने बताया कि डीवीसी की गोधर वन और गोधर टू सर्किट में कंडक्टर रिप्लेसमेंट का काम चल रहा है जो 10 दिन और चलेगा इसके बाद लोगों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि बिलिंग प्रतिशत को सुधारे चुकी धनबाद में कुल 128000 स्मार्ट मीटर लगे हैं जबकि 90000 उपभोक्ताओं का ही बिल बन पा रहा है। मौके पर अधीक्षण अभियंता एस के कश्यप, मुकुल गरवारे डी जी एम रेवेन्यू, कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, शिवेंद्र कुमार, मुकुल कुमार, एस के बक्शी, एम के निराला, सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार एवम अन्य अधिकारी मजूद थे।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments