धनबाद।धनबाद में पहली बार रेलवे खिलाड़ी बच्चों को क्रिकेट कोचिंग देंगे। धनबाद रेल मंडल के डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन यह पहल की है। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र 11 अक्तूबर को कोचिंग कैंप का उद्घाटन करेंगे। डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धनबाद धीरज कुमार ने बताया कि रेलवे के सभी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ-साथ रेलवे में रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी कोचिंग कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। रेल कर्मचारियों के बच्चों को कैंप में हिस्सा लेने के लिए प्रति माह 500 रुपए का शुल्क देना होगा। इसी तरह अन्य बच्चों के लिए क्रिकेट कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रति माह 1000 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि लड़कियों को मात्र 300 रुपए प्रति माह के शुल्क पर क्रिकेट सिखाया जाएगा। कोचिंग में दाखिला लेने के लिए सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को 15 सौ एडमिशन शुल्क देना होगा। खिलाड़ियों को टर्फ विकेट वाले रेलवे स्टेडिम में क्रिकेट की बारीकियां बताई जाएंगी। इच्छुक खिलाड़ी डीएसए के सचिव मुनेश्वर सिंह से 7542029473 नंबर पर संपर्क कर कैंप में एडमिशन ले सकते हैं।
0 Comments