Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनसार में लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर दुर्गा पूजा समिति का पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र, निर्माणाधीन भवन में माता का पंडाल होगा



धनवाद। कलात्मक पंडाल और दर्शनीय प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध धनसार की दुर्गा पूजा इस बार फिर श्रद्धालुओं को नए अंदाज में आकर्षित करेंगी। लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर दुर्गा पूजा समिति आयोजन को भव्य बनाने में जुटी है। इस बार एक निर्माणाधीन भवन के रूप में माता का पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसके अंदर बीच में छोटे-छोटे पत्थरों से निर्मित विशाल शिवलिंग होगा। गंगा रूपी जल से निरंतर भोलेनाथ का अभिषेक होता रहेगा।

दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष सुमित सिंह बताते हैं कि पंडाल में कपड़े का इस्तेमाल नहीं के बराबर होगा। पत्थर, छड़, लोहा, लकड़ी के पाटा, बांस और कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले सामान से पंडाल को बनाया जा रहा है। अखिलेश चौहान अपनी टीम के साथ इस काम में जोर-शोर से जुटे हैं। लाइटिंग की जिम्मेवारी टिंकू लाइट को सौंपी गई है। माता की प्रतिमा कोयलांचल के प्रसिद्ध शिल्पकार दुलाल पाल बना रहे हैं। आयोजन का कुल बजट 17 लाख रुपए है। इसमें से सबसे ज्यादा 10 लाख रुपए सिर्फ पंडाल को बनाने व सजाने पर खर्च होंगे। लाइटिंग पर 2 लाख रुपए और पूजा पाठ व अन्य व्यवस्थाओं पर 5 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है।

साल 2014 से बनाए जा रहे थीम आधारित पंडाल

लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर प्रांगण में वर्ष 1946 में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई थी। शुरू में पारंपरिक पंडाल बनाए जाते थे। 2014 से थीम आधारित पंडाल बनाए जाने लगे। यह पहल कोयलांचल के निवासियों को काफी पसंद आई। दुर्गा पूजा पर दूर-दूर से लोग धनसार का पंडाल देखने आते हैं। थीम आधारित पंडाल के लिए पूजा समिति कई बार पुरस्कृत हो चुकी है।

पूजा समिति के पदाधिकारी

संरक्षक पूर्व सांसद पीएन सिंह, अध्यक्ष : राणा रामजी सिंह, उपाध्यक्ष : सुमित सिंह, सौरभ सिंह, अमित सिंह, कुशाग्र कश्यप, आदित्य सिंह, आदित्य पांडे, आशुतोष सिंह, गौरव सिंह, अनमोल झा व मनोज सिंह, सचिव अमरेंद्र सिंह, सहसचिव : सन्त्री सिंह, रोशन सिंह, प्रमोद सिंह, अर्जुन राय व पवन बरनवाल, कोषाध्यक्ष: मनीष सिंह व सुभाष कुमार, मेला प्रभारी हिमांशु सिंह, हर्षित सिंह व अनिकेत सिंह, सदस्य : शांतम कश्यप, हर्ष सिंह नितेश, हर्ष, उज्ज्वल, प्रिंस, सोनू, चिंटू व गौरव।

Post a Comment

0 Comments