धनबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार एवं पंच परिवर्तन जैसे कार्य से समाज परिवर्तन का लक्ष्य लिया है जो विजयादशमी से प्रारंभ हो रहा है।संघ, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित, समृद्ध एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य विगत 100 वर्षों से कर रहा है । विजयादशमी 1925 को संघ की स्थापना हुई और इस विजयादशमी 2025 को यह 100 वर्ष पूरा कर रहा है संघ द्वारा 100 वर्ष की इस यात्रा में *राष्ट्र प्रथम* के मूल मंत्र के साथ समाज के सहयोग से अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गये है। धनबाद महानगर में भी शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा । संघ के दृष्टिकोण से महानगर को 13 नगरों में विभक्त कर कार्य होता है इन 13 नगरों में पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया है।महानगर में 3 हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अपने-अपने स्थानों पर पथ संचलन तथा 106 बस्तियों में परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन उत्सव मनाएंगे। धनबाद महानगर में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के बीच सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिसमें मुख्य रूप से 24 सितंबर को तीन बड़े स्थानों पर कार्यक्रम होना तय हुआ है। जिसमें प्रातः काल से ही कार्यक्रम आयोजित होंगे।
1. सुबह 7:00 बजे से गोल्फ ग्राउंड से पथ संचलन एवं 8:00 बजे से बौद्धिक का कार्यक्रम टाउन हॉल धनबाद हीरापुर में !
2. सुबह 10:00 बजे से पथ संचलन, शस्त्र पूजन , बौद्धिक, का कार्यक्रम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंदरी में । और
3. शाम 3:30 बजे पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन, बौद्धिक का कार्यक्रम, जागृति क्लब मैदान,जोगता, तेतुलमारी में होना तय हुआ है।
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय अधिकारी इस नाते "सह सरकार्यवाह श्रीमान आलोक जी" उपस्थित रहेंगे।*
संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर धनबाद महानगर के 106 बस्तियों के कार्यक्रमों में संघ परिवार के स्वयंसेवकों के साथ-साथ समस्त हिंदू समाज उपस्थित रहने वाले हैं।
0 Comments