Dhanbad। महालया के अवसर पर, रविवार की शाम को स्थानीय लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी "उत्तरण " नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. जी. एम. एस. धनबाद के महा निदेशक उज्ज्वल ताह, क्लब के अध्यक्ष एवं सिम्फर के पूर्व निदेशक अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास सांस्कृतिक सचिव डॉ. देबजानी बिस्वास , वरिष्ठ सदस्या कल्पना बनर्जी, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने सभी को महालया की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह एक प्राचीन क्लब है सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है सभी को शुभकामनाएं यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं मुख्य अतिथि के रूप में आया हूं। दुर्गा मां की कृपा सब पर बने रहे। महालया कार्यक्रम माँ दुर्गा के आगमन के संदर्भ में समाज के उपेक्षित वर्गों की समस्याओं को उजागर करने का प्रयास करता है। इस वर्ष के कार्यक्रम की कहानी एक पतिता और उसकी बेटी के जीवन पर आधारित है, जिनसे समाज में सभी घृणा करते हैं, लेकिन शास्त्रों में कहा गया है कि पतितालय की मिट्टी के बिना माँ दुर्गा की मूर्ति नहीं बन सकती। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के नृत्य, गायन और अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और सभागार में लगातार तालियाँ बजती रहीं।
क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास ने कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक, कलाकार एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 Comments