Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया




Dhanbad। शबद और अरदास के बीच गुरु गोबिंद पब्लिक विद्यालय का  22वां स्थापना दिवस  आज पूरी श्रद्धा,समर्पण और  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह  के तैल्य चित्र पर.जीजीई एस के सचिव  एस पी सिंह, विद्यालय के प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर तथा अन्य गण मान्य लोगों के द्वारा  माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षिकाओं  द्वारा सुंदर शबद प्रस्तुत किये  गए । बैंक मोड़ स्थित   बड़े गुरुद्वारे से पधारे भाई जी ने अरदास अर्पित कर विद्यालय के समग्र विकास की कामना की तदन्तर जी जी इ एस सचिव  एस पी सिंह जी ने अपने संबोधन में गुरु गोविंद सिंह जी के दिखाए गए नेकी, सत्य तथा शिक्षा के रास्ते पर चलना ही जीवन का उद्येश्य बताया । प्राचार्य  सुदीप कुमार ठाकुर ने अपने सम्बोधन में गुरु गोबिंद सिंह जी के शौर्य तथा उनके महान योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज भी उनकी जीवनी से प्रेरणा मिलती है तथा गुरु गोविंद सिंह पब्लिक विद्यालय उनके बताए गए रास्ते पर चलकर निरंतर सफलता की ओर कदम बढ़ा रहा है । अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments