Dhanbad। रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे धनबाद रेल मंडल का अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के चौथे दिन लीग मैच समाप्त हुआ जिसमें आठ टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची आज का मैच कमर्शियल बनाम एस & टी के बीच खेला गया मैच के पहले हाफ के 25 वें मिनट में अख्तर एवं दूसरे हाफ के 40 वें मिनट में राजू कुमार के द्वारा गोल किया गया और कमर्शियल टीम 2-0 से विजय हासिल किया, आठ टीम क्वार्टर फाइनल में जो खेलेगी वह इस तरह है पहला मुकाबला ऑपरेटिंग बनाम अकाउंट्स, कैरिज एंड वैगन बनाम इलेक्ट्रिक ओपी, पर्सनल ब्रांच बनाम इलेक्ट्रिकल जनरल और आखिरी मुकाबला कमर्शियल बनाम इंजीनियरिंग के बीच खेला जाएगा धनबाद डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार के देखरेख में मैच हुआ
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments