Dhanbad। इंटर डिपार्मेंट फुटबाल टूर्नामेंट का आज तीसरा दिन के मैच में कुलवी का आखिरी मैच ऑपरेटिंग बनाम मेडिकल का बीच खेला गया जिसमें पहले हाफ में 12 मिनट में इस चक्रवर्ती के द्वारा गोल दागा 19 मिनट में टीम के कप्तान मनमोहन सिंह के द्वारा शानदार गोल किया दूसरे हाफ के 20 वें मिनट में जयपाल के के द्वारा गोल मारा और ऑपरेटिंग 3-0 से जीतकर आसानी से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फुल डी के मैच में इलेक्ट्रिक ओपी बनाम एकाउंट्स के बीच खेला गया जिसमें इलेक्ट्रिक ओपी 6 -0 से मैच को जीता पुल सी का मैच में इंजीनियरिंग बनाम इलेक्ट्रिक जी के द्वारा खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग दो गोल से मैच जीता पुल ए के मैच में पर्सनल बनाम कमर्शियल के द्वारा रोमांचक मैच हुआ और दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ धनबाद डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मुनेश्वर सिंह ने बताया



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments