धनबाद। रविवार को डॉ. हेडगेवार जन्म शताब्दी सेवा समिति , के द्वारा दुहाटांड में बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया है, जिसकी आचार्य गीता देवी के आवास पर समिति के अध्यक्ष केशव हड़ोदिया , कोषध्यक्ष राहुल सिंघानिया, आलोक प्रकाश, सेवा भारती के सचिव और धनबाद महानगर सेवा प्रमुख महेंद्र मिस्त्री, पुराना बाजार नगर सेवा प्रमुख पवन चंद पियूष,धनसार नगर कार्यवाह अनिल जी, धनसार नगर सेवा प्रमुख दिवाकर सिंह जी उपस्थित रहे।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments