Dhanbad। पूर्वी टुंडी प्रखंड के शहरपुरा गांव में आयुष फाउंडेशन धनबाद के तत्वाधान मे जे .पी.ग्रुप के द्वारा सघन स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 100 से अधिक स्त्री पुरुष तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।गांव में काफी संख्या में डायरिया से पीड़ित मरीज पाए गए जिन्हें जांच के उपरांत उचित दवाई की निःशुल्क व्यवस्था शिविर में किया गया ।इस दौरान जे .पी.ग्रुप के प्रशिक्षु नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता संबंधित जानकारी दी गई ।डॉ.एम. भट्टाचार्य, श्रीमति प्रियांशु कुमारी, शिल्पा कुमारीने सघन जांच किया। प्रशिक्षु कश्यप, पीयू भंडारी , ओम पटेल तथा आर्यन कुमार रवानी ने जांच में सहयोग दिया ।सुदूर ग्रामीण इलाके में जांच शिविर के आयोजन में आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल , अध्यक्ष गणेश शर्मा , कोषाध्यक्ष गोविंद मोहन सहित कुमार प्रशांत एवं के. आर. जे.कुंदन ने स्थानीय स्तर पर उपेंद्र मरांडी एवं रवि रजक के सहयोग से कार्यकम को सफल करवाया ।
0 Comments