Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रेलवे ग्राउंड में अंतर विभागीय टूर्नामेंट 2025 के क्वार्टर फाइनल में ऑपरेटिंग ने 6 -0 से अकाउंट्स को हराया

 



Dhanbad। आज रेलवे ग्राउंड में अंतर विभागीय टूर्नामेंट 2025 का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच ऑपरेटिंग बनाम एकाउंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में धनबाद डिवीजन के स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके सारे दर्शक का दिल जीत लिए उन्होंने लगातार तीन गोल मारकर अभी तक का रिकॉर्ड बनाये और कुल चार गोल किये एवं एस चक्रवर्ती,मनमोहन सिंह और जयपाल ने एक-एक गोल कर के सात शून्य से यह मैच जीता दूसरे मैच में इलेक्ट्रिक ओपी बनाम करेज एंड वैगन के बीच खेला गया और  एक मात्र गोल पीके टुडू के द्वारा किया गया और इलेक्ट्रिकल ओपी एक शून्य से मैच जीता तीसरे मैच में पर्सनल बनाम इलेक्ट्रिकल जनरल के बीच मैच खेला गया इस मैच में अशोक कुमार सीनियर डीपीओ ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किये और उन्होंने तीन गोल धागे साथी साथ   लवदीप और अभिषेक आनंद ने दो-दो गोल कर करके सात शून्य से मैच में जीत हासिल किया क्वार्टर फाइनल के अंतिम मुकाबला इंजीनियरिंग बनाम कमर्शियल के बीच खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग के तरफ से अजीत हसदा ने दो गोल किए एवं गौरी सिंह सामद और रामधारी कुजूर ने एक एक करके चार शून्य से मैच जीता, अगला सेमीफाइनल मैच 18 सितंबर 2025 को खेला जाएगा पहला मैच पर्सनल बनाम इंजीनियरिंग और दूसरा मैच ऑपरेटिंग बनाम इलेक्ट्रिकल ओपी के बीच खेला जाएगा, इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में डिविजनल सपोर्ट सचिव मुनेश्वर सिंह, कुणाल चौबे, रहमान, गजेंद्र,शुभंकर सरकार, वीरेंद्र यादव,घनश्याम, विनोद पासवान, कृष्ण रजक,सुनील शर्मा, आशुतोष एवं सुनील कुमार शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments