Dhanbad. नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष दिव्यांग स्कूल पहला कदम में आज मंगलवार को इंटरनेशनल साइन लैंग्वेज डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑडियोलॉजिस्ट जय भारत कुमार रहे।उन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देते हुए कहा कि साइन लैंग्वेज दिव्यांगजनों के जीवन में संवाद और आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण माध्यम है। मुख बधिर बच्चों ने इस अवसर पर नाटक के द्वारा साइन लैंग्वेज के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स को समझाया और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम में स्कूल सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल और स्कूल की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल भी शामिल हुई और शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अंत में श्रीमती अनीता अग्रवाल ने मुख्य अतिथि जय भारत कुमार एवं अन्य आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक सोच का संचार भी करते हैं।
0 Comments