Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संस्कार भारती धनबाद महानगर ने की आगामी सांस्कृतिक गतिविधियों की घोषणा,17 जनवरी को एक दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का होगा आयोजन





धनबाद: संस्कार भारती, धनबाद महानगर द्वारा मासिक बैठक हेडगेवार भवन में  किया गया जिसके तहत भारतीय संस्कृति, कला और संस्कारों के संवर्धन के लिए आगामी  विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।  इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को भारतीय परंपराओं, संविधानिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना से जोड़ना है। कार्यक्रमों की शुरुआत 17 जनवरी 2026, शनिवार को आयोजित एक दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता से होगी। यह प्रतियोगिता भारतीय संविधान पर आधारित विषयों पर केंद्रित होगी। आयोजन का समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे, जहां बच्चों और युवाओं को अपनी रचनात्मक प्रतिभा के माध्यम से संविधान की भावना, एकता और विविधता को चित्रों में उकेरने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. हेडगेवार भवन, जगजीवन नगर, धनबाद में किया जाएगा। इसके अगले दिन 18 जनवरी 2026, रविवार को संस्कार भारती धनबाद महानगर परिवार मिलन एवं सहभोज समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भटमुड़ना शिव काली मंदिर, कतरस, धनबाद में सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर संस्कार भारती से जुड़े कार्यकर्ता, कलाकार और उनके परिवारजन एकत्र होकर आपसी संवाद, आत्मीयता और संगठनात्मक सुदृढ़ता को और मजबूत करेंगे। सहभोज के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया जाएगा। इसके बाद 25 जनवरी 2026, रविवार को मासिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में 17 जनवरी  को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।यह कार्यक्रम डॉ. हेडगेवार भवन, जगजीवन नगर, धनबाद में शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक संपन्न होगा। सांस्कृतिक संध्या में संगीत, कविता, नृत्य एवं अन्य कला प्रस्तुतियों के माध्यम से कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन 01 फरवरी 2026, रविवार को आयोजित वन्दे मातरम् गीत प्रतियोगिता (विद्यालय स्तरीय) से होगा। यह प्रतियोगिता संभावित सिंफर ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम और सांस्कृतिक चेतना का विकास करना है।


संस्कार भारती धनबाद महानगर ने सभी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और नागरिकों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता कर भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में सहयोग देने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments