धनबाद।विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा हमारे विद्यालय सिम्बायोसिस किड्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2025–26 में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 27 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिनमें से कक्षा द्वितीय के यश राजवार ने 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर, कक्षा तृतीय की अंकिता कुमारी ने 60 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्तर के लिए चयनित होकर, कक्षा तृतीय के आर्यन राजवार ने 50 प्रतिशत तथा कक्षा तृतीय के आरव कुमार ने 40 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में उत्साह और गौरव का माहौल है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रीना मंडल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ बच्चों में गणनात्मक दक्षता, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि सिम्बायोसिस किड्स में शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शिक्षकों द्वारा निरंतर मार्गदर्शन, अभ्यास एवं सकारात्मक प्रोत्साहन का ही यह सुखद परिणाम है।प्राचार्या रीना मंडल ने विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों के सहयोग को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विद्यालय और परिवार के संयुक्त प्रयास से ही बच्चे उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में भी जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सिम्बायोसिस किड्स का नाम और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।विद्यालय परिवार को पूर्ण विश्वास है कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी और सिम्बायोसिस किड्स शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता रहेगा।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments