Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईद मिलादुन्न नबी धनबाद में धूमधाम से मनाया गया, सरकार की आमद मरहबा,दिलदार की आमद मरहबा,आका की आमद की नारों से गूंज उठा कोयलांचल







मोहम्मद साहब और उनके संदेश सिर्फ इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए ही नहीं सम्पूर्ण  मानवता के लिए हैं- सोहराब

धनबाद। इस्लाम धर्म के आखरी संदेश वाहक मोहम्मद साहब के दुनिया में आगमन का दिन 12 रबी उल अव्वल जश्न ईद मिलादुन्न नबी कोयलांच में धूम धाम से मनाया गया, बूंदा बांदी के बावजूद सुबह सवेरे ही मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलने लगे,सड़कों पर इस्लामी हरा झंडा और तिरंगा हाथों में लिए मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की आमद मरहबा,दिलदार की आमद मरहबा,आका की आमद मरहबा के गगनचुंबी नारा लगा रहे थे। श्रमिक चौक रांगातांड के समीप नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार द्वारा भव्य मंच बनाया गया था जिसकी साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था,श्रद्धालुयों पर पुष्प वर्षा की गई और फल वितरण किया गया। श्रमिक चौक के पास विशाल एलइडी लगाया गया था,ड्रोन द्वारा जुलूस की मॉनिटरिंग की जा रही थी और जुलूस का यू ट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा था। नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार द्वारा पेय जल,फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी,नौजवान कमिटी के सदस्य सड़क पर ट्राफिक व्यवस्था में यातायात पुलिस के साथ सहयोग करते हुए नज़र आए।नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के संस्थापक सोहराब खान और इमरान अली ने बताया की पिछले 15 वर्षों से नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार अपनी सामाजिक कार्य में जुटी हुई है। सोहराब और इमरान अली ने बताया की नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार आज *सेवा के 15 साल बेमिसाल* अपनी मानवीय सेवा का 15 वर्षों का सफर पूरा कर रही है। सोहराब और इमरान बताते हैं कि इस्लाम धर्म के आखरी संदेशवाहक मोहम्मद साहब और उनके संदेश सिर्फ मुस्लिम कम्युनिटी के लिए नहीं पूरी मानवता के लिए हैं। सोहराब खान और इमरान अली ने कहा कि मोहम्मद साहब ने क्षमा, दया, करुणा,त्याग,मोहब्बत,शांति, शिक्षा,अमन,शांति,सौहार्द,भाईचारा, मानवता,देश भक्ति का संदेश दिया था उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हम एक मुकम्मल इंसान बन सकते हैं। नौजवान कमिटी के मंच पर कृषि मंत्री झारखंड सरकार सुश्री शिल्पी नेहा तिर्की,मध्य प्रदेश मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर,समाजसेवी कुंभनाथ सिंह,समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक समाजसेवी दिलीप सिंह, समाजसेवी सरदार सोनी सिंह,कांग्रेस नेता अशोक सिंह,अभिजीत राज,तबरेज खान,रविन्द्र वर्मा,अनवर शमीम,राजेश्वर सिंह यादव,योगिंद्र सिंह योगी,कुमार गौरव,व्यवसायी हरीश सिंह, डॉ,विजय प्रकाश,लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार,आलोक कुमार,व्यवसायी जावेद खान,समाजसेवी सह आजसू नेता वंशराज सिंह कुशवाहा, जीटा महासचिव राजीव शर्मा,पुलिस अधीक्षक नगर धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव,पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम,यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिंह,बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, यातायात थाना प्रभारी लव कुमार,हाजी नायब अली,रियाज खान,पूर्व पार्षद अशोक पॉल,पूर्व पार्षद निसार आलम,जामा मस्जिद सदर अफजल खान,विजय सैनी,फारूक काजी,आनंद चौरसिया,चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार से प्रदीप नारनौली,संजय पांडेय,विजय सैनी,सरदार नारायण सिंह सहित धनबाद के कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के मंच पर उपस्थित अतिथियों ने  मोहम्मद साहब के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही और नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के मानवीय कार्यों के सफल 15 वर्षों के सफर की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान कमिटी के सोहराब खान,इमरान अली,फिरोज अली,परवेज खान,अफजल अंसारी,तनवीर अंसारी,सलाउद्दीन महाजन,गुलाम मुरसलीन,हिमायूं रज़ा,मो०शहाबुद्दीन,आरजू आलम,मंजर खान,अफरोज खान,जुगनू,बबलू महाजन, टिंकू आलम,जाहिद हुसैन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा!

Post a Comment

0 Comments