Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग, रंगुनी में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया

धनबाद। धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग, रंगुनी में महान दार्शनिक, शिक्षक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक  गोपाल सिंह एवं  उदय प्रताप सिंह, रजिस्ट्रार श्री दीपक सिंह, तथा प्रधानाचार्या श्रीमती उमा द्विवेदी उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या श्रीमती उमा द्विवेदी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से ही एक सफल नागरिक बना जा सकता है।समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथियों के रूप में असर्फी कैंसर इंस्टिट्यूट सेंटर हेड – श्रीमती हैमंती गुप्ता एवं अस्पताल के अधीक्षक – डॉ. रजत महांती भी उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

Post a Comment

0 Comments