Dhanbad। सूर्या हांसदा एनकाउंटर एवं रिम्स टू निर्माण में जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत धनबाद ग्रामीण जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर आगामी गयारह सितंबर को एकदिवसीय आक्रोश प्रदर्शन करेगी । उपरोक्त बातें जिला कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पुर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा। उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में आदिवासी अस्मिता के साथ हेमंत सोरेन सरकार खिलवाड़ कर रही है । इससे पूर्व सेवा पखवाड़ा को लेकर जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में,प्रदेश के नेताओं, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों एवं कार्यक्रम के निमित्त बनाये गये जिला टोली की बैठक हुई । मुख्य अतिथि पुर्व नेताप्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला । जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने वृत लिये । उन्होंने सभी कार्यक्रमों की सफलता हेतु जुट जाने का आह्वान किया । बैठक को निरसा के पुर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञानरंजन सिन्हा, सिन्दरी से उम्मीदवार रो रही तारा देवी,धरनीधर मंडल, मनोज मिश्रा आदि ने संबोधित किया । संचालन निताय रजवार ने किया । बैठक में रामप्रसाद महतो,रानी कैराई, राजेश चौधरी, रतिरंजन गिरि, नीलकंठ रवानी,प्रकाश बाउरी, आशीष मुखर्जी, रवीश्वर मरांडी, मनीष साव,ज़हीर अंसारी,परेश दास, विरंची सिंह, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, तालेश्वर साव,सुरजीत चंद्रा, रणजीत सिंह, अरविंद पाठक,बासुदेव कुंभकार, निवास तिवारी, अरविंद सिन्हा, विश्वजीत मुखर्जी, बम्पी चक्रवर्ती आदि ने भाग लिया ।
0 Comments