धनबाद। जीजीपीएस धनबाद में वार्षिक अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए । तदनंतर प्राचार्य श्री सुदीप कुमार ठाकुर ने नए स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को बैज तथा सैश देकर सम्मानित किया । नवगठित कार्यकारी समिति में, हेड बॉय हेड गर्ल, चार सदन पवन, पानी, धरत और आकाश के कप्तान तथा उप कप्तान एवं खेल विभाग के कप्तान और उप कप्तान को अलंकृत किया गया तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने चयनित छात्रों को उनकी भूमिकाओं के लिए बधाई दी । अपने प्रेरक भाषण के द्वारा उन्होंने छात्र परिषद को उनके कर्तव्यों के निर्वहण में निष्पक्ष और ईमानदार रहने की सलाह दी । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह समझ छात्रों को जिम्मेदारी सौंपने की है ताकि वह भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार हो सकें । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में गतिविधि समन्वयक श्रीमती शोमा मजूमदार, सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री शिव कुमार खेल शिक्षक श्री राजीव सिन्हा तथा अन्य के योगदान सराहनीय रहे ।स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों के नाम :- आयुष विश्वकर्मा (हेड बॉय) हरलीन कौर ( हेड गर्ल ) चारों सदनों के कप्तानो के नाम क्रमशः इस प्रकार है- अभय कुमार राणा, अदिति कुमारी (पवन हाउस ), उज्जवल कुमार सिन्हा, अमीना इमाम (पानी हाउस), प्रियांशु राज, हुरैरा गौसिया (धरत हाउस ), आयुष भारती, श्रेया रानी (आकाश हाउस) अमित कुमार, प्रतिमा कुमारी (स्पोर्ट्स कैप्टन), कुमार वेदांश रीत कौर –(कल्चरल कैप्टन), फ़रिज़ूर रहमान तस्मिया नाज –(लिटरेरी कैप्टन), आशीष कुमार, तीसा झुनझुन (बुलेटिन बोर्ड इंचार्ज) चयनित हुए l
0 Comments