Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी में हर्षोल्लास के साथ श्री श्री मां जगधात्री पूजा संपन्न हुई

 




धनबाद। हर साल के भांति इस साल भी श्री श्री मां जगधात्री देवी  की पूजा आश्रम प्रांगन मनाया गया। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद बेलूर मठ का एक अंग है और मठ के अनुसार शुक्रवार  आज के दिन ही मां की पूजा मनाया गया।सुबह  से कामारपुकुर से आए हुए पुजारी धनंजय भट्टाचार्य  एवं उनके सहयोगी तपन भट्टाचार्य   ने  मां जगधात्री देवी की पूजा अर्चना शुरू की सप्तमी अष्टमी एवं नवमी की  पूजा प्रातः शुरू हुई एवं दोपहर 3:00 बजे  जाकर समापन हुई।

उसके बाद सभी भक्तजन पंक्ति में खड़े होकर मां की प्रसाद भोग ग्रहण किये।पुरी कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं सचिव अधिवक्ता श्री सुजीत चंद्र मलिक के नेतृत्व में संपन्न हुआ । पूजा को सफल करने में नदिया नंदन घोष  राजेश राय,बादल सरकार,मानस चक्रवर्ती सुजल नियोगी तुलसी कांत चौधरी सिद्धार्थ बनर्जी, अभिजीत रॉय,बापी बिस्वास चंद्रमौली चटर्जी पलाश रॉय चंदन मोइत्रा सत्यजीत कोले विश्वनाथ साधु खा आदि का जोगदान रहा।

अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य रोहिणी आइच ने  सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments