Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था स्वर संगम धनबाद में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का करेगा आयोजन



धनबाद। शास्त्रीय संगीत के प्रचार प्रसार हेतु संकल्पित संस्था, स्वर संगम धनबाद के तत्वाधान में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन होना निर्धारित हुआ है। इस बात का निर्णय आज  स्वर संगम की बैठक में संस्था के कोर कमिटी की बैठक में लिया गया।  नवम्बर महीने के २२ एवं २३ तारीख को आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के साधकों के लिए गायन, वादन एवं नृत्य के अलग अलग श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित करने एवं समारोह के दूसरे एवं अंतिम दिन देश भर में शास्त्रीय संगीत विधा में अपने कला का लोहा मनवाने वाले युवा कलाकारों की प्रस्तुति होगी। शास्त्रीय राजधानी के रूप में जाने जाने वाले बनारस के सिद्धस्थ कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की जाएगी।दिनांक २३ नवंबर (रविवार) को रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस की लब्ध प्रतिष्ठित गायिका  तेजश्वनी वर्णेकर द्वारा गायन की प्रस्तुति होगी तथा बनारस घराने का के प्रतिनिधि युवा कलाकारों श्री अमृत मिश्रा एवं सुश्री वसुंधरा शर्मा की कत्थक नृत्य की जुगलबंदी निश्चित ही कोयलांचल के संगीत प्रेमियों का शास्त्रीय संगीत के प्रति रुझान बढ़ाने में सहायक होगी।     

उपरोक्त बातें कार्यक्रम के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक महामंत्री डॉ बी जगदीश राव ने दी। आज की बैठक में उपस्थित संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ रवि शंकर सेन गुप्ता, मंत्री श्री हरेन प्रसाद ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री गणेश चक्रवर्ती समेत एक्सिक्यूटिव कमिटी के सदस्य श्रीमती बिंदु मिश्रा, डॉ अंजू वर्मा एवं संस्थापक इंजीनियर मथुरेश वर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments