Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अस्पताल में क्रिसमस का उल्लासपूर्ण आयोजन, CEO ने दिया प्रेरणादायक संदेश

 





धनबाद। आज अस्पताल परिसर में क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, सौहार्द और सकारात्मक वातावरण के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब इसमें अस्पताल के MD श्री उदय singh, MS डॉ. एस. के. राय, NS मैडम मनीका khandelwal, GM ऑपरेशंस श्री अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन और समन्वय में HR टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस अवसर पर अस्पताल के CEO श्री हरेंद्र सर ने एक अत्यंत प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने अपने भाषण में क्रिसमस के महत्व को समझाते हुए सांता क्लॉज़ और यीशु मसीह (Jesus) के जीवन से जुड़ी सीखों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सांता क्लॉज़ निस्वार्थ भाव से खुशियाँ बाँटने का प्रतीक हैं, जबकि यीशु मसीह का जीवन प्रेम, त्याग, करुणा और मानव सेवा का संदेश देता है।

श्री हरेंद्र सर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को इन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए मरीजों के प्रति सहानुभूति, संवेदनशीलता और सेवा भाव के साथ कार्य करना चाहिए। उनका संदेश सभी उपस्थित कर्मचारियों और डॉक्टरों के लिए अत्यंत प्रेरक और मार्गदर्शक रहा।

कार्यक्रम का समापन केक कटिंग और आपसी शुभकामनाओं के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि अस्पताल में कार्यरत सभी लोगों के लिए मानवीय मूल्यों और सकारात्मक सोच को आत्मसात करने की प्रेरणा भी बना।

Post a Comment

0 Comments