धनबाद। ऑल नोबेलियंस अचीवर्स एसोसिएशन - द ग्लोबल (एएनएए - टीजी) ने द वेडिंग बेल्स, धनबाद में २९ दिसंबर २०२५ को एक यादगार नया वर्ष समारोह और मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें दे नोबिली स्कूल के पूर्व अध्यापक और विभिन्न शाखाओं के पुराने छात्र-छात्राएं शामिल हुए।इस आयोजन में केवल निमंत्रण के आधार पर भागीदारी थी, जिससे एक सम्मानजनक और गहरे संपर्क वाला समारोह संभव हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यापकगण को उनके समर्पित सेवा और विद्यार्थियों के जीवन पर किए गए प्रभाव के लिए आभार स्वरूप स्मृति-चिन्ह प्रदान किए गए।
पूर्व अध्यापकगण:
डी नोबिली स्कूल सीएमआरआई से:
• श्रीमती सुभाग प्रुथी
• श्रीमती डायना स्मिथ
• श्रीमती राधा अग्रवाल
• श्रीमती सीमा शाहनवाज़
डी नोबिली स्कूल मुगमा शाखा से:
• श्री काजल गुप्ता
• श्री बिनय सिंह
• श्री मनमोहन सिंह
कार्यक्रम में डिगवाहा, सीएमआरआई, सिजुआ, मुगमा एवं चंद्रपुरा की विभिन्न शाखाओं से एलुमनाई शामिल हुए, जिनमें व्यवसायी, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, चिकित्सक, इंजीनियर, और शिक्षण-क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल थे, जो नॉबिलियन समुदाय की ताकत और विविधता को दर्शाते हैं: सोमेन चटर्जी, कमल अग्रवाला, सौरभ कशयप, रंजन कुमार, सुरुचि रानी बरनवाल, समीर कुमार, मयूर मयंक, अरविंद सिंह, नीलेश सिंह, आशीष बजाज, सोमनाथ प्रूथी, प्रेम अजमानी, अमित कुमार दोषी, मयंक सिंह, सन्नी अठवाणी, दर्शन वोराह आमंत्रित थे। कार्यक्रम की शुरुआत एलुमनाई द्वारा पूर्व अध्यापकों का सम्मानपूर्वक स्वागत करके हुई। नया वर्ष के केक काटने समारोह के दौरान सभी ने खुशी से मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाएं साझा कीं और पुरानी यादों को ताज़ा किया। संगीत के साथ सभी झूमे और बढ़ चढ़ कर भाग लिए। सभी आमंत्रित अतिथि का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। एएनएए - टीजी के संस्थापक सदस्य श्री मयंक सिंह ने सभी उपस्थित अध्यापकों का धन्यवाद व्यक्त किया तथा डी नोबिली सिजुआ के एलुमनाई श्री निलेश कुमार सिंह को उनके उदार और सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए विशेष सम्मान तथा स्मृति-चिन्ह प्रदान किया गया।यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, और सभी उपस्थित लोगों ने अपने पुराने संबंधों एवं साझा यादों का आनंद लिया।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments