धनबाद, 28 दिसंबर 2025: ऑल नोबिलियन्स अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (ANAA-TG) द्वारा 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को द वेडिंग बेल्स, धनबाद में प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डी नोबिली स्कूल्स के चयनित पूर्व छात्र (Alumni) एवं सेवानिवृत्त/पूर्व शिक्षकगण सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन ANAA-TG के संस्थापक सदस्य श्री मयंक सिंह (पूर्व छात्र, डी नोबिली स्कूल CMRI – ICSE 1998) के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम के *मुख्य प्रायोजक श्री निलेश सिंह*(पूर्व छात्र, डी नोबिली स्कूल सिजुआ – ICSE 1991) हैं, जो वर्तमान में सिंगापुर से धनबाद आए हुए हैं और इस अवसर पर अपने सहपाठी नोबिलियन्स से मुलाकात करने के इच्छुक हैं।यह अनौपचारिक मिलन समारोह डी नोबिली परिवार के पूर्व छात्रों एवं शिक्षकों को आपसी संवाद, स्मृतियों के आदान-प्रदान एवं आपसी संबंधों को और सशक्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में शाम 6:30 बजे आगमन (Gathering) तथा रात्रि 8:30 बजे रात्रिभोज (Dinner) प्रस्तावित है। यह आयोजन सीमित आमंत्रण के आधार पर आयोजित किया जा रहा है।


.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments