Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष से पूर्व हीरापुर धनबाद में होगा श्री देवसर माता का मंगल पाठ और भजनों की अमृत वर्षा




Dhanbad। जय देवसर माता , आप सभी को ये बताते हुए हमें बहुत हर्ष हो रहा हैं की श्री देवसर माता परिवार धनबाद इस बार अपना प्रथम उत्सव  मनाने जा रहा है, जो की श्री बब्लू सेवाश्रम झरना पाड़ा रोड हीरापुर दिनांक 28.12.25 को 1.30 से होगा जिसमें  परितोष और श्रीमती मिनी जी  देवसर महिमा पाठ का गुणगान एवं भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।इसमें कन्या पूजन एवं चुनरी उत्सव इसके विशेष आकर्षण रहेंगे, इसके साथ ही माता का अलौकिक दरबार सजेगा जिसमें  हमारी कुलदेवी श्री देवसर माता विराजेंगी, साथ साथ में विभिन्न प्रकार के भोग और प्रसाद भी लगाएं जाएंगे ।

देवसर माता का परिचय :-

हरियाणा के भिवानी जिले के देवसर धाम में पहाड़ों में वास करती है हमारी देवसर माता जिन्हें हम सभी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं और कृपा पाते हैं, यह मंदिर करीब 735 साल पुराना है।

Post a Comment

0 Comments