धनबाद। जीजीपीएस,धनबाद में वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिख इतिहास के वीर बालकों—साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह—के अदम्य साहस, बलिदान और धर्मनिष्ठा को स्मरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जीजीईएस सोसाईटी के सचिव एस पी सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री सुदीप कुमार ठाकुर के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वीर बालकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बड़ा गुरुद्वारा, बैंक मोड़, से पधारे भाई जी ने अरदास किया तदन्तर विद्यार्थियों ने शबद, गीत,भाषण, कविता पाठ, नृत्य नाटिका एवं चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से वीर साहिबज़ादों के जीवन, त्याग और शौर्य को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जीजीईएस, सचिव, श्री एसपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि कम उम्र में भी देश, धर्म और सत्य के लिए साहसपूर्वक खड़ा होना ही सच्ची वीरता है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन महान वीर बालकों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया। अंत में प्राचार्य श्री सुदीप कुमार ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस के महत्व की जानकारी दी गई तथा सहभागिता के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि
यह आयोजन विद्यार्थियों में देशप्रेम, साहस एवं नैतिक मूल्यों के विकास की दिशा में अत्यंत प्रेरणादायक है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments