धनबाद। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयुष फाउंडेशन धनबाद के तत्वावधान में बेलगड़िया क्षेत्र में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच पुराने एवं नए वस्त्रों के साथ-साथ खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि पर्व को सेवा और दान–पुण्य के रूप में मनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव अर्पिता अग्रवाल, अध्यक्ष गणेश शर्मा, मिडिया प्रभारी कृष्णा अग्रवाल एवं सक्रिय सदस्य निरूपमा ,बाबू लाल, किसान विकास ट्रस्ट मगधेश कुमार ममता साहनी उपस्थित रहे। बल्गारिया निवासी आरती देवी का विशेष सहयोग रहा। सभी सदस्यों ने सेवा भावना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments