धनबाद। राष्ट्रीय तेली साहू महासंघ की धनबाद जिला कमिटी की बैठक रविवार को बाला जी होटल, पुलिस लाइन में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष विकाश कुमार साव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन विस्तार, नववर्ष में समाज के मिलन समारोह तथा वन भोज के आयोजन पर चर्चा करना था।बैठक में निर्णय लिया गया कि तेली समाज का पारिवारिक वन भोज आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के महिला एवं पुरुष सदस्य शामिल होंगे। वन भोज के स्थल, तिथि एवं समय का निर्धारण नवगठित कमिटी आपसी विचार-विमर्श के बाद करेगी। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा, एकता एवं संगठनात्मक मजबूती को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई जिला कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र कुमार साव को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार साव, काशीनाथ प्रसाद एवं कुलदीप साव को जिम्मेदारी सौंपी गई। महासचिव के रूप में जय प्रकाश साव को चुना गया, जबकि सचिव पद पर मदन नायक, मंटू साव, सुनील साव एवं कृष्णा प्रसाद को मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष का दायित्व रंजीत कुमार साव को दिया गया।इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भोथा साव, पवन साव, मनोज साव, प्रदीप साव, संजय साव एवं बिक्की साव को शामिल किया गया। बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार साह, प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू कुमार साव, प्रमोद कुमार साव सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments