धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के उपलक्ष्य में आज धनबाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप पर "नो हेलमेट-नो पेट्रोल" अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पेट्रोल पंपों पर "नो हेलमेट, नो पेट्रोल" के नारे के साथ वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं देने का सख्त निर्देश दिया गया।वहीं कई प्रमुख पंपों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने का महत्व बताया।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments