Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लिन्डसे क्लब एव लाइब्रेरी के पौष पार्बन उत्सव के दूसरे दिन मेला प्रांगन दर्शको से खचाखच भरा रहा



जयंत दास  समुह के वाउल संगीत पर दर्शक झूमते रहे 

Dhanbad। लिन्डसे क्लब एव लाइब्रेरी द्वारा आयोजित पौष पार्बन उत्सव के दूसरे दिन मेला प्रांगन दर्शको से खचाखच भरा रहा ।बंगाली समुदाय के लोग कई साल से  हिरापुर लिन्डसे क्लब के प्रांगन मे ही मेला का आनन्द लेते आ रहे है।मेले मे तरह-तरह के व्यंजन जैसे मिठाई, पायेस, गुड के संदेश,पुलि पिठे,गुड के रसगुल्ला,वैगनी,फिश फिंगार, मटन चप, कटलेट,मटनछोला, ढोकला, भेज रोल ,दावेलि ,बिरियानी का लुप्त उठाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नृत्य मलिका के बच्चो द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गये फिर लोकगीत का कार्यक्रम एव लिन्डसे क्लब के सदस्यो द्वारा  गीत प्रस्तुत किए गये एव  सदस्य ने स्रुति नाटक पाठ किए। तत्पश्चात शान्तिनिकेत बोलपुर  बंगाल के मशहूर लोकगीत  कलाकारो जयेन्त दास  के समुह द्वारा वाउल संगीत प्रस्तुत किए गये।

उपस्थित दर्शको ने वाउल संगीत के साथ साथ झुमते नाचते हुए भरपूर आनन्द किया। सचिव सलिल विश्वास ने कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ता के हार्दिक बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments