धनबाद। नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पतंजलि परिवार पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में  जिला के 10 प्रखंडो में बहुत ही धूमधाम से उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय में मुख्य रूप से धनसार माइन्स रेस्क्यू में पतंजलि परिवार और आयुष विभाग के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी आसन, प्रणायाम, ध्यान का अभ्यास कराया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल, माइंस रेस्क्यू के महाप्रबंधक पीके दुबे ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ योग का सत्र की शुरुआत किया। माइन्स रेस्क्यू में मुख्य शिक्षक प्रभाकर कुमार, राखी केसरी, सोनाली कुमारी प्रोटोकॉल के हिसाब से योगाभ्यास करवाया। माइंस रेस्क्यू के अलावा बीसीसीएल कोयला भवन सीएमडी के साथ जिला प्रभारी समरेंद्र, सिंफर में रुद्र नारायण,   धनबाद शहीद निर्मल मेडिकल कॉलेज में जया और नेहा कपूर ने, राजेंद्र सरोवर बेकारबांध में नीना सूद, कविता जेठवा ,श्वेता चटर्जी, बीके सिंह, अशोक जी, सीबीआई कार्यालय में सूरज जी, लक्ष्मीनारायण बालिका उच्च विद्यालय में मनोज शाह इसके अलावा धनबाद जिले के सभी दसों प्रखंडों में सैकड़ों योग शिक्षक -शिक्षिकाओं ने अपने अपने प्रखंडों में नजदीकी स्कूल कॉलेज, सरकारी कार्यालय प्राइवेट संस्थानों में पतंजलि योग समिति के विशाल योग शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत सरकार के योगा के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया