Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिजली संकट पर झरिया के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला बिजली जीएम से, वार्ता के बीच एक वाकये पर लोंगो के चेहरे मुस्कुराए

 


धनबाद। झरिया में बिजली संकट पर JITA महासचिव सह धनबाद निर्माण के  संयोजक( A Citizens Forum)राजीव शर्मा आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ JBVNL के महाप्रबंधक  हरेंद्र सिंह से  महाप्रबंधक कार्यालय में मिले। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने झरिया एवं सिंदरी में बिजली संकट, लो वोल्टेज की  जैसी अन्य समस्याओं को रखा। इस पर बिजली जीएम ने बताया कि झरिया में लाइन लॉस 55% है ऐसे में क्वालिटी बिजली कैसे मिलेगी। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने बिजली चोरी रोकने के लिए झरिया के कई स्थानों को चिन्हित करके अभियान चलाने को कहा।  बिजली जीएम ने बताया कि सिंदरी में पुरानी लाइन का दोहरीकरण डीएमफटी फंड से कराया जाएगा जिसके लिए 43 करोड़ एस्टीमेट तैयार किया गया है। झरिया में आरएमयू में एक हफ्ते में स्विच लगा दिया जाएगा, जिससे सुचारू बिजली लोगों को मिलेगी।

पार्टी में 100 आदमी बोलकर 200 आइएगा तो खाना मिलेगा पर लगे ठहाके

बिजली जीएम के साथ झरिया में बिजली से त्रस्त लोगों की वार्ता नोकझोंक के साथ चल रही थी अचानक बिजली जीएम ने कुछ ऐसा कहा कि सबके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई, वार्ता करने आए लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। दरअसल बिजली संकट  पर उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में तय लोड से ज्यादा लोग खपत कर रहे हैं ऐसे में बिजली विभाग का सिस्टम जवाब दे दे रहा है। इस पर उन्होंने उदाहरण दिया कि आपके घर में 100 आदमी के खाने के नाते न्यौते पर 200 आदमी आ जाए तो आप खिला पाइएगा। ठीक है ऐसे ही हालत बिजली विभाग की इस गर्मी में हो रही है।  मौके पर  झरिया  कार्यपालक अभियंता मनीष पूर्ति धनबाद के सहायक अभियंता ऋषि श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments