Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झरिया में 2 आरमयू मशीन में खराबी से फॉल्ट खोजने में लग रहे हैं घंटों, बिजली संकट से परेशान लोग आज मिलेंगे महाप्रबंधक से

 


धनबाद। झरिया में बिजली संकट पर JITA महासचिव सह धनबाद निर्माण के  संयोजक( A Citizens Forum)राजीव शर्मा आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ JBVNL के महाप्रबंधक  हरेंद्र सिंह एवं झरिया तथा धनबाद के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारियों से  महाप्रबंधक कार्यालय में मिलेगे। झरिया में बिजली की गंभीर स्थिति पर चर्चा के साथ इसके निदान के लिए वार्ता होगी।

झरिया में 3 आरमयू मशीन में 2 खराब

झरिया में बिजली संकट के लिए वहां लगाये गये रिमोट  मीटरिंग यूनिट(RMU) 3 में से दो खराब मशीन भी जिम्मेवार है। भीषण गर्मी में आरएमयू के खराब होने के कारण फॉल्ट और ब्रेकडाउन होने पर आरएमयू  ट्रिप होने के बजाय सबस्टेशन और मेन लाइन में खराबी आ जा रही है जिसके कारण फॉल्ट दूर करने में घंटों समय लग रहा है। इसको लेकर के झरिया कार्यपालक अभियंता की शिकायत भी संबंधित एजेंसी के लोग महाप्रबंधक से कर चुके हैं। एजेंसी का कहना है कि आर एमयू के पार्टस को सालेम भेजकर रिपेयर कराना होगा। इस पर महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह ने अपनी सहमति दे दी है।

आरएमयू घर के मेन स्विच की तरह काम करता है

रिमोट मीटरिंग यूनिट लाइन में खराबी आने पर ट्रिप कर जाता है  जिससे सिस्टम में खराबी नहीं आती। पहले जहां फॉल्ट खोजने के लिए बिजली विभाग को घंटों मेल लाइन से लेकर 11 केवी तक पेट्रोलिंग करना पड़ता था वहीं अब आरएमयू   फॉल्ट के लोकेशन को भी स्काडा सेंटर में दर्शाता है जिससे बड़ी आसानी से बिजली कर्मी लाइन में आई खराबी को दूर कर पाते हैं।


Post a Comment

0 Comments