Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मटकुरिया जैन मंदिर से निकली घटयात्रा

 



धनबाद। मटकुरिया बड़ा जैन मंदिर में श्री सिद्ध चक्रमहामंडल विधान आज से प्रारंभ हुआ जो 4 जुलाई तक चलेगा । विधान पंडित दीपक जी  शास्त्री हजारीबाग के सानिध्य में सम्पन्न होगा । पहले दिन मंदिर परिसर से घटयात्रा निकाली गई।ध्वजारोहण उसके बाद अभिषेक शांतिधारा और श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का पूजन प्रारम्भ होगा ।

4 जुलाई तक चलेगा विधान

26 को घटयात्रा, ध्वजारोहण, मंडप शुद्धि मंडप प्रतिष्ठा, सकलीकरण, अंकुरारोपन, जपस्थापन, जिना भिषेक पूजा, विधान, 27 जून को जिना भिषेक पूजा, विधान जप 4 जुलाई को जिनाभिषेक पूजन, शांति हवन अनुष्ठान विसर्जन, रथ यात्रा जुलूस, वात्सल्य भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Post a Comment

0 Comments