धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की एक बैठक सरायढेला स्थित रेखा मंडल के आवास पर हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि समिति की ओर से 18 जून को हमलोग रांची यूनियन क्लब में झारखंड के सभी जिला के प्रतिनिधि मंडल एक बैठक करेंगे। उस बैठक में झारखंड का तमाम बांग्ला भाषा भाषी एकजुट होकर कैसे हम लोग को बांग्ला भाषा का पठन-पाठन हो, शिक्षक नियुक्ति हो इसके बारे में चिंतन करेंगे, केंद्रीय सचिव रेखा मंडल ने कहा कि बीसीसीएल की गेस्ट हाउस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जो गाड़ी कचरा खाना में रखा हुआ है।आज के बैठक में इसी को लेकर एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि सीएमडी जल्द से जल्द इस गाड़ी को मरम्मत करके म्यूजियम में रखने का काम करें अन्यथा हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रूप से रेखा मंडल, कल्याण भट्टाचार्जी ,राणा चट्टराज,सुशोभन चक्रवर्ती, कल्याण राई ,,रघुनाथ राय, टनी बनर्जी,सपन मुखर्जी आदि लोग शामिल थे
0 Comments