Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब के तत्वाधान में 14 अक्टूबर को होगा डांडिया नाइट का आयोजन

Dhanbad। आयुष फाउंडेशन धनबाद और रोटी बैंक यूथ क्लब के तत्वाधान में 14अक्टूबर शाम 4 बजे से गीताश्री मंडप हीरापुर में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  पूर्णिमा नीरज सिंह होंगी। बराकर से कलाकार भी आ रहे साथ ही धनबाद की बेटी सिमरन कौर का लाइव परफॉरमेंस उनके बैंड के साथ होगा ।सभी के लिए रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। ये जानकारी आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल ,रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने दी। साथ राहुल पंडित भी थे।



Post a Comment

0 Comments