Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंबायोसिस किड्स स्कूल में धूमधाम से मना "दुर्गा उत्सव", विजयदशमी पर्व से संबंधित मनमोहन लघु नाटिका प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोहा



Dhanbad। सिंबायोसिस किड्स स्कूल में "दुर्गा उत्सव" धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में बच्चों ने विजयदशमी पर्व से संबंधित मनमोहन लघु नाटिका प्रस्तुत किया। इसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध करके दुष्टों का संहार किया। बच्चों ने रामलीला के पात्रों का वेश धरकर अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य रीना मंडल ने कहा कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक और शौर्य की उपासक है।


 दिन शक्ति की पूजा निश्चित रूप से नारी सशक्तिकरण का ही प्रतीक है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम,सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव आदि के परिवेश में नन्हे मुन्ने सभी के मन को मोह रहे थे। स्कूल के निदेशक आशीष कुमार मंडल में सभी को दशहरे की शुभकामना दी। इंचार्ज रोमा प्रसाद ने बच्चों को रामचंद्र की कहानी सुना कर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका ये व बच्चे मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments