को विकसित करने की केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जिनमें एयरपोर्ट भी शामिल है। इसके अतिरिक्त सिंदरी में राज्य सरकार द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर स्थल चयन किया गया है। इस क्षेत्र में एयरपोर्ट बनाया जा सकता हैं। आईएमए झारखंड के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि धनबाद में मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पताल हैं, इसके बावजूद उच्च शिक्षा एवं अनुभवी डॉक्टर यहां एयरपोर्ट नहीं होने के कारण आना ही नहीं चाहते हैं और इससे यहां से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं। यहां एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता है।
इन्होंने भी रखी अपनी बात
मिशन एयरपोर्ट धनबाद के उपाध्यक्ष सह अध्यक्ष बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रमोद गोयल ने कहा कि अब तो सरकार से यह पूछने की जरूरत है कि धनबाद में एयरपोर्ट क्यों नहीं होना चाहिए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार बताया।
मिशन एयरपोर्ट धनबाद के सचिव अनिल जैन ने बताया कि 15 अक्टूबर देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन स्व एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के दिन धनबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र - छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक एयरपोर्ट, धनबाद की यातायात व्यवस्था और अन्य विषयों पर अपना PPT एवं छात्रों ने अपनी बातों को रखा है। आम लोगों विशेषकर बच्चों का उत्साह बहुत अच्छा है।
वरीय उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ने धनबाद में एयरपोर्ट की स्थापना पर आयोजित सेमिनार में आए सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों का आभार प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि जिस तरह से एयरपोर्ट की मांग को बल मिला है उससे आशा जगी है, जल्द ही इसकी घोषणा होगी।
उपाध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने डा ० कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि मेरा सौभाग्य है कि एक बार मेरी उनसे अविष्मरणीय मुलाकात हुई है इन्होंने कहा कि हमारे हौसले बुलंद हैं और अब लगता है जल्द धनबाद को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। उन्होंने सभी से सोशल मीडिया में चल रहे कैंपेन को सहयोग देने का आग्रह किया।
आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश राही ने एयरपोर्ट की आवश्यकता जताई साथ ही साथ धनबाद में बिजली,पानी, विस्थापन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने मिशन एयरपोर्ट पर अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
कोषाध्यक्ष सोमनाथ पूर्ति ने एयरपोर्ट नहीं होने से जो बच्चे विदेशों में रहकर शिक्षा एवं रोजगार कर रहे हैं समयभाव के कारण अपने परिजनों से समय पर नहीं मिल पाते हैं। इसलिए एयरपोर्ट जरूरी है।
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रही डा० सबा ने एयरपोर्ट की आवश्यकता पर विस्तार से बताया और कहा कि धनबाद का सर्वांगीण विकास एयरपोर्ट के बगैर अधूरा है। उन्होंने एयरपोर्ट के बारे में अब तक हुए प्रयासों की जानकारी भी दी।
अभियान से स्कूली बच्चे जुड़े
डीएवी कोयला नगर, गुरुनानक कॉलेज, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, राजकमल स्कूल, आईआईटी आईएसएम, संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, सर्व मंगला पब्लिक स्कूल, डूइंग पब्लिक स्कूल, मदर हेलीमा पब्लिक स्कूल, केके पॉलिटेक्निक मिशन एयरपोर्ट धनबाद में शामिल हुए।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलन सिंह, संगठन सचिव आसिफ इकबाल, इमरान मलिक, अमित दिपु, पवन अग्रवाल, दिनेश मंडल, सिद्धनाथ भारती, बिट्टू, लक्ष्मण यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त अशोक चौरसिया, अजय अग्र
वाल, डा० मनोज सिंह, प्रेम प्रकाश पासवान एवं बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज के छात्र, शिक्षकगण, अभिभावक और व्यवसाई तथा धनबाद के नागरिक उपस्थित हुए।
0 Comments