जमशेदपुर। आद्रा रेल मंडल में सोमवार से सात दिनों तक रेलवे लाइन की मरम्मत की जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से लाइन ब्लॉक का आदेश जारी हुआ है। ब्लॉक 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से पत्र जारी की जा चुका है। लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर की भी दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इससे 25 और 27 अक्टूबर को टाटा-हटिया को चांडिल से बदले मार्ग में गुंडा बिहार स्टेशन होकर चलने का आदेश है। जबकि आसनसोल, पुरुलिया, मिदनापुर, खड़गपुर, गोमो और हटिया मार्ग की ट्रेनों का भी परिचालन लाइन ब्लॉक के कारण प्रभावित होगा। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से बंगाल-झारखंड के सैकड़ों यात्रियों को पूजा के दौरान आवागमन में दिक्कत होगी।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments