धनबाद। शहीद मैदान सरायढेला में शहीद मनीन्दर नाथ मंडल की 31 वीं शहादत दिवस समारोह सादे समारोह के साथ मनाया गया । इस अवसर पर हर वर्ष कि भांति कई निर्धारित कार्य-क्रम कई चरणों में किया गया । प्रथम चरण में प्रभात फेरी - प्रात 6बजे स्थानीय सरायढेला,कोलाकुसमा व अन्य अगल बगल के लोगों द्वारा सरायढेला समाधि स्थल से सरायढेला थाना मोड़ पुनः वहां से कोलाकुसमा मोड़ होते हुए समाधि स्थल पर समाप्ति की गई ।द्वितीय चरण - में पंच भद्रांग द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें उनके परिवार के सदस्यों ने भी साथ साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें मुख्यतः शहीद पत्नी रेखा मंडल,पुत्र सत्यजीत मंडल,पुत्री अनानंदिता मंडल व नतनी अन्ना मंडल तथा पंचभदरांग श्री मागा प्रसाद महतो,प्रताप मल्लिक, बलराम महतो, खेदन महतो व संतोष मंडल शंकर मंडल । तत्पश्चात गण मान्य जनप्रतिनिधि सांसद,विधायक विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सरायढेला -कोलाकुसमा दुर्गा पुजा समिति, वु द्धिजीवी,छात्र-महिला मजदूर के संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।तृतीय चरण के कार्य कर्म में सर्व-धर्म प्रार्थना सभा- जिसमें सनातन धर्म के अनुयायी भारत सेवा श्रम संघ के आचार्य स्वामी प्रयागात्मानन्द जी महाराज के दल द्वारा गीता पाठ तथा इस्लाम धर्म के अनुयायी मौलना -- -- -- के द्वारा कुरानेशरीफ पढ़ा गया । चतुर्थ चरण के कार्य कर्म में जन सेवा प्रसाद वितरण आम लोगों के लिये किया गया ।
शहीद मनीन्दर नाथ मंडल स्मारक सामाजिक चैरिटी बल न्यास द्वारा व शहीद मनीन्दर नाथ मंडल स्मारक समिति के द्वारा शहादत समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शहीद मनीन्दर नाथ मंडल के साथ-साथ दिवंगत विनोद बिहारी महतो,शिवू सोरेन ,राम दास सोरेन,तथा कंसारी मंडल जी के चित्रों पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आज के इस समारोह में मुख्य रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सांसद ढुलु महतो , डुमरी विधायक जयराम महतो मौजूद थे।
0 Comments