धनबाद। एकल अभियान के बलियापुर के वानरचुना विद्यालय ग्राम, संच गोविंदपुर में रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद सेंट्रल के समिति एवं एकल श्री हरि, धनबाद चैप्टर के लगभग 35 समितियों द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर एकल विद्यालय ग्राम के लगभग 250 बच्चों एवं लगभग 50 ग्रामपरिवार के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। वनयात्रा में ग्राम समिति द्वारा पारंपरिक नृत्य एवं मंत्रौचार के साथ चैप्टर से आए सभी समितियां का भव्य स्वागत किया। बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। तत्पश्चात बच्चो ने रंगमांच्या कार्यक्रम तथा मनमोहक गीत प्रस्तुत की तथा समिति के द्वारा बच्चों को भारत के महापुरुषों के द्वारा दी गई बलिदान की गाथा सुनाई गई। तत्पश्चात समितियां के द्वारा एकल विद्यालयग्राम के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सभी बच्चो तथा ग्राम समितियां के लिए भोजन की व्यवस्था थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद सेंट्रल के अध्यक्ष विनीत तुलस्यान, नितेश बूबना, दीपक कनोडिया, रवि भुवानिया, नरेंद्र शर्मा, अजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुभाष गोयल, विशाल सांवरिया, पूनम तुलस्यान, पायल अग्रवाल, श्वेता तुलस्यान, नीतू कनोडिया, शिल्पा सांवरिया तथा एकल श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश गोयल, कोषाध्यक्ष चेतन तुलस्यान, सचिव नितिन हडोदिया, अकाल फ्यूचर के उपाध्यक्ष आयुष तिवारी सचिव रोहित भारती अंकित पांडे प्रभाग अध्यक्ष रविंद्र ओझा, संभाग अध्यक्ष सरयूरामजी, सचिव दयानंद तिवारीजी, एकल ग्राम विद्यालय के मुख्य कार्यकर्ता आशिक मुर्मू, बैद्यनाथ, खेदन महतो, नरेंद्र महतो, अभय प्रसाद, अशोक महतो आदि मौजूद थे
0 Comments