Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेसी मल्लिक रोड़ में कुमारी पूजा द्वारा देवी के नौ रूपों की पूजा की गई

  

   


धनबाद: नवरात्रि की नवमी पूजा में माता दुर्गा के नवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री  की आराधना की जाती है नवरात्रि का अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने के बाद नौ कन्याओं का पूजन करते हैं। जे सी मल्लिक रोड में शालिनी सिंह के आवास में देवी के नौ रूपों की पूजा नौ कुमारी कन्या के पूजन के रुप में की गई। जिसमें नौ कुमारी बच्चियों का पैर धुलवा कर अलता तिलक लगाकर उन्हें प्रसाद खिलाकर और दक्षिणा आशीर्वाद लिया गया। शालिनी सिंह  ने बताया कि हमारे घर में भी नवरात्र होता है और नवमी के दिन कन्या पूजा करते हैं यह बच्चियों देवी का स्वरूप होते हैं इनकी पूजा से मां की पूजा सफल मानी जाती है।



Post a Comment

0 Comments