Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में दीपोत्सव का आयोजन किया गया





Dhanbad।आज रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। आज बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक दियों एवं गिफ्ट हैम्पर का स्टॉल लगाया गया। जीवन ज्योति की प्राचार्या सुश्री अपर्णा दास जी ने बताया कि हर वर्ष हमलोग व्यवसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों को दिए बनाने का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं और इनकी बिक्री की जाती है जिसका लाभांश बच्चों के बीच उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया जाता है। हमारा मुख्य उद्देश्य इनको स्वावलंबी बनाना है और भविष्य में ये इसे रोजगार के रूप में अपना सकते है। आज बच्चों ने रंगोली बना कर दीप प्रज्वलित किया और आतिशबाजी की। आज श्रीमती मालती देवी ने युवा वैज्ञानिक श्री अभिषेक स्वर्णकार के स्मृति में स्कूल के एक क्लास रूम के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया साथ ही राजगंज की सात वर्षीय मूक वधिर बच्ची अंजली कुमारी को जीवन ज्योति संस्थान की ओर से दो श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरिया जी एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष श्री नवल उपाध्याय जी ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया। तो

Post a Comment

0 Comments