Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लायन्स वर्ल्ड वीक के पांचवे दिन लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने बरमसिया लैपरोसी सेंटर में जरूरी दावाओ का किया वितरण

Dhanbad। लायन्स वर्ल्ड वीक के पाँचवें दिन लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने बरमसिया लैपरोसी सेंटर में समाज सेवी  शैलेन्द्र  और उनकी टीम को पचास बंडल पट्टियां, चार बीटाडीन की बड़ी शीशियां, तीन बड़े थान गॉज़ दिए ताकि वे अगले छह महीनों तक कुष्ठ रोगियों का नियमित रूप से उपचार करते रहें। सभी कुष्ठ रोगियों, उनके परिवार के सदस्यों को केले, सेब और बिस्कुट भी दिए गए। यह भी कहा गया कि यदि उपचार सामग्री यदि कम पड़ी तो और भी दी जाएगी। सोमनाथ प्रुथी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि पढने वाले बच्चों के लिए किताबें और कापियों की व्यवस्था की जाएगी। आधार कार्ड व पेंशन संबंधी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। सभी को आयुष्मान कार्ड मिले इसके लिए और शीघ्र ही प्रशासन से मिलेंगे I

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश आनंद, सचिव  वसंत बजाज, क्लब संचालक  सोमनाथ प्रुथी, क्लब सर्विस चेयर पर्सन  डॉ सुदेश चुग, एडवाज़र  सी एल चुग, वाइस प्रैज़ीडेंट  साधना सूद, लायन पंकज चौरसिया,  प्रशांत कुमार सिंह,  संजय झा आदि ने केले, सेब तथा  बिस्कुट आदि बांटे।





Post a Comment

0 Comments