Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा नृत्य नाटिका " कंगालीर मां " का हुआ आयोजन

 


धनबाद: महालया के शुभ अवसर पर लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा शनिवार की शाम रंगारंग नृत्य नाटिका  "कंगालीर मां " का आयोजन किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ सिंफर के पूर्व निदेशक एवं लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा व क्लब के अन्य पदाधिकारीयो ने दीप जलाकर किया।


श्री सिन्हा ने सभी दर्शकों को दुर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए इस बर्ष क्लब की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की। " कंगालीर मां "नृत्य नाटिका का कोयलांचल के लगभग 50 छोटे बड़े कलाकारों ने मंचन किया, जिनकी प्रस्तुति देखकर दर्शकों मंत्र मुग्ध हो गए एवं उन्हें खूब सराहा।पूरे टीम ने आने वाले समय में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजन करने की घोषणा की।






Post a Comment

0 Comments