Dhanbad। दुर्गा पूजा मेंटेनेंस के नाम पर डीवीसी ने अपने पुटकी ग्रेड से निकलने वाली गोधर सर्किट वन और टू को सुबह 8 से बंद रखा है इस दौरान बैंक मोड़, गोधर करकेंद्र, केंदुआ, वासेपुर ,नया बाजार से सटे इलाकों के लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं और लगातार बिजली कटौती के साथ लाइन में फाल्ट की समस्या पर विभाग को कोसते भी दिखे। अधिकारियों के अनुसार 1 बजे से पहले बिजली नहीं मिलेगी। इधर मनइतांड सब स्टेशन में एबी स्विच लगाने के काम के कारण सब स्टेशन से निकलने वाली सभी 33 और 11 हजार लाइन को सुबह 8:00 से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रखा गया है, इस कारण मनईटाड जोड़ा फाटक, पुराना बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, मटकुरिया से सटे इलाकों में घंटो बिजली बाधित रहेगी।
0 Comments